
गोरखपुर में आयोजित होगा मेगा ड्रा, होगी सियाज़ कार के विजेता के नाम की घोषणा
बलिया। उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा आयोजित अक्षय तृतीया की सेल के दौरान मिले लकी कूपन का शुक्रवार को लकी ड्रा आयोजित किया गया। लकी ड्रा का कूपन का शुभारंभ सुनील सर्राफ, प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने किया। लकी ड्रा में बाइक के विजेता के रूप में सुषमा गुप्ता के नाम की घोषणा की गई।


वही लकी ड्रा में दूसरी विजेता पूजा कुमारी ने रिफ्रिजरेटर जीता, वहीं तीसरे विजेता के रूप में तीन विजेताओं की घोषणा की गई जिनमें मंजू सिंह, देशराज सिंह और सुषमा गुप्ता ने मोबाइल जीता। लकी ड्रा सेल का आयोजन अक्षय तृतीया के अवसर पर 2 से 21 अप्रैल 2023 के बीच किया गया था। इस दौरान हर 25 हजार रुपये की खरीदारी करने पर ग्राहकों को एक लकी ड्रा कूपन दिया गया था।

वहीं गोरखपुर में आयोजित होने वाले मेगा ड्रा में सियाज़ कार के विजेता की नाम की घोषणा की जाएगी। शोरूम के ओनर राहुल सर्राफ ने कहा कि हम लकी ड्रा के परिणामों की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं और हम लकी ड्रा के विजेता को बधाई देते हैं। इस ज्वेलरी फेस्टिवल सेल का आयोजन हमारे ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन को उत्साहजनक और रोमांचक बनाने के लिए किया गया था।

लकी ड्रा जैसे आयोजन हमारे ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक माध्यम है। इसमें ग्राहकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे वर्ष का सफलतम आयोजन बनाया।
