
बलिया। इन दिनों पीडब्ल्यूडी में हड़ताल के चलते अधिकारी कार्यालय में बैठ नहीं पा रहे है। इसके कारण कामकाज ठप पड़ा हुआ है। वहीं आजमगढ़ मंडल से पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को सड़कों की मानक व निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। बलिया, बांसडीह व सिकंदरपुर इन विधानसभाओं में सड़क निर्माण की जांच पड़ताल की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के लिये धन की कमी नहीं है।

कमी सिर्फ काम करने वालों की है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि ऐसा होता है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन के मंशानुरूप ही काम होना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी यह निर्देश दिया कि वह समय-समय पर हो रहे विकास कार्यों की मानक की जांच करते रहे। वह सुबह से लेकर देर शाम तक बलिया में जमे रहे।