
बेरुआरबरी (बलिया)। बाबा शोकहरण नाथ सेवा समिति के तत्वाधान में 15 अप्रैल शनिवार को बेरूआरबारी पेट्रोल पंप के समीप चैत्र महोत्सव का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि यह आयोजन विगत एक दशक से किया जा रहा है। समिति एक सामाजिक संगठन है जो प्रत्येक साल महोत्सव आयोजित कर ब्लॉक बेरुआरबारी के बेसिक शिक्षा परिषद के प्रत्येक मिडिल स्कूल से उत्तीर्ण आठवी कक्षा के उत्कृष्ट बलिका को 2500 रूपये प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है। बताया कि इस साल समिति ने परिषदीय बिद्यालयों के अवकाश प्राप्त शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को अक्षुण्य रखने के लिए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उक्त महोत्सव के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बिहार के अजीत हलचल एवं यूपी के स्वामीनाथ व्यास के बीच दुगोला चैता होना भी सुनिश्चित है।

