
बैरिया (बलिया)। सरकार बिजली आपूर्ति के लिए गम्भीर है, तो वहीं अधिकारी, कर्मचारी के उदासीनता के चलते पिछले तीन दिनों से द्वाबा की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गयी है। पिछले 48 घंटे से बैरिया देहात व नगर फीडर, दोकटी फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प थी। वहीं बैरिया, रानीगंज बाजार, सुरेमनपुर स्टेशन पर भी 48 घंटे बाद रविवार को विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। पूछने पर लाइनमैनों का कहना था कि 33 हजार के मेन लाइन में खराबी आ गई थी, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ लोक धाम ठेकहा विद्युत उपकेंद्र पर भी 48 घंटे से बिजली व्यवस्था बुरी तरह से अस्त व्यस्त थी। विगत शुक्रवार को केबल भ्रष्ट हो गया। शनिवार को 33 हजार की लाइन में खराबी आ गयी, जिसके चलते पिछले दो दिनों से तीन दर्जन से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति सुरेमनपुर दियाराचंल, दुर्जनपुर, हेमंतपुर, नारायणगढ़ सहित रानीगंज देहात फीडर के किसी भी गांव में बिजली नहीं थी। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी विद्युत व्यवस्था पर बात करने को तैयार नहीं है। संविदा के लाइनमैनों की स्थिति यह है कि शाम ढलते ही अधिकांश लाइनमैन नशे की हालत में हो जाते हैं, जिससे स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। स्थानीय लोगों ने अधीक्षण अभियंता का ध्यान अपेक्षित करते हुए शासन द्वारा निर्धारित किए गए रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।