
लखनऊ। अरे यह क्या? उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पानी की जगह हैंडपंप से शराब निकलने का मामला प्रकाश में आया है। यहां पुलिस अधिकारी हैंडपंप चलते देखे गए। इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है। दरअसल, आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारा था। टीम ने जब जांच की तो पता चला कि जमीन के अंदर कच्ची शराब को छुपाया गया है। इसके बाद पुलिस ने हैंडपंप के सहारे शराब को निकाला। यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के घटवार ग्राम के कबूतर डेरा का है। यहां आबकारी विभाग की टीम ने सूचना मिलने के बाद छापा मारा। इस दौरान टीम ने मौके से 220 लीटर का कच्ची शराब बरामद किया। वही, दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 2000 किलोग्राम लहन भी नष्ट किया।कच्ची शराब छुपाने की जुगत देख पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। दरअसल कारोबारियो ने शराब को जमीन के अंदर छुपा रखा था। शराब को निकालने के लिए पुलिस को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा।