
बलिया। त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल द्वारा विगत तीन अप्रैल को वैश्विक परिदृश्य में शिक्षा, साहित्य, संस्कृति और समाज की भूमिका विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में जनपद मऊ की निवासी मोहतरमा शाइस्ता अंजुम प्रवक्ता (उर्दू) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाईनार बलिया को उनके सृजनात्मक एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति से शिक्षा साहित्य, संस्कृति और भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर समृद्ध करने में दिए गए योगदान एवं इनकी निष्ठा प्रतिबद्धता से समाज मे स्थपित उच्च मानक को दृष्टिगत शिक्षा भूषण सम्मान से अलंकृत किया गया। उनके इस उपलब्धि पर अंजुम तरक्क़ी उर्दू- बलिया के संरक्षक डॉ हैदर अली खान, सदर नूरूल हुदा, जेनरल सेक्रेटरी डॉ अब्दुल अव्वल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाईनार के उपशिक्षा निदेशक मनीराम सिंह, डॉ. सुमित भास्कर, रामयश योगी, अविनाश कुमार सिंह, हलचल चौधरी आदि साथी प्रवक्तागण ने बधाई एवं शुभकामना ज्ञापित किया है।

