Ballia : विधिक साक्षरता दिवस पर रैली व शिविर का आयोजन
बलिया। विधिक साक्षरता दिवस पर श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज से विधिक साक्षरता रैली निकाली गई। एडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर डीआइओएस देवेन्द्र कुमार गुप्ता व अतुल कुमार तिवारी की विशेष उपस्थिति रही। रैली में शामिल छात्रो को सम्बोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि विधिक साक्षरता देश के लोकतंत्र की संजीवनी है। विधिक रुप से साक्षर होने पर ही हम अपने संविधान के प्रति सजग होते हैं।
डीआइओएस ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य यही है कि हम लोगों को जागरूक करें कि वे संविधान से मिले अपने कानूनी अधिकार को जानें और सजग समाज का निर्माण करें। रैली में विद्यालय के छात्र, शिक्षक व प्रधानाचार्य शामिल थे।
रैली के बाद विद्यालय के प्रवचन कक्ष में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित की गई जिसमें प्रख्यात अधिवक्ता रंजीत सिंह ने छात्रों को विधिक साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला।