Ballia : द्वाबा की टीम को पराजित कर रामपुर की टीम ने हासिल की जीत

चितबड़ागांव (बलिया)। क्षेत्र के भीखा साहब गुलाल साहब स्पोर्ट स्टेडियम मानपुर चितबड़ागांव में चल रहे श्री छितेश्वरनाथ किक्रेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को दो मैच खेले गये, जिसमें पहला मैच रामपुर और द्वाबा एकादश के बीच खेला गया। टॉस द्वाबा ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 158 रन बने जवाब में द्वाबा की टीम ने 150 रन बना पाई और मैच रामपुर की टीम ने 9 रन से विजयी रही।



दूसरे मैच में मऊ की टीम ने जीत की दर्ज
दूसरा मैच मऊ बनाम बेरुवारबारी की बीच खेला गया, जिसमें मऊ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 150 रन बनाई, जबाव में उतरी बेरूवारबारी की टीम ने 68 रन पर ऑलआउट हो गई और इस मैच को मऊ की टीम ने 82 रन से जीत दर्ज किया। मुख्य अतिथि साई कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक आशु राय और जमुना राम मेमोरियल के निर्देशक तुषार नंद गुप्ता रहे। अतिथियों ने फीता काट व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज किया। एम्पायर की भूमिका में मंजीत सिंह व अवधेश जबकि स्कोरर अंशु सिंह तथा शिबू सिंह व शिवम् रहे। इस मौके मनीष सिंह, विक्रम विशाल यादव, वसीम अंसारी, शुभम सिंह आयोजन कर्ता प्रकाश सिंह ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।
मनीष तिवारी
