Ballia : जिला कोषागार को हरा-भरा बनाने का संकल्प
रोशन जायसवाल
बलिया। जिला कोषागार परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए शुक्रवार को वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे ने विभागीय लोगों के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान कैशियर रामचंद्र, अवधेश यादव, फकरे आलम, रमेश, सरोज आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन से जुड़े है।
जरूरत है कि हम सभी को पेड़-पौधे लगाना चाहिए। पेड़-पौधों से प्रेम करना चाहिए। जब समय मिले, पौधों को पानी दें और उसकी देखभाल करें। कैशियर रामचंद्र ने कहा कि कोषागार परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए हम संकल्पित है।