Asarfi

Ballia : नरहीं कांड के आरोपियों सहित अन्य मामलों में वांछित 15 आरोपियों पर इनाम घोषित

बलिया। जनपद में फरार चल रहे विभिन्न मुकदमों में वांछित 15 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किा गया है। इसमें नरहीं वसूली कांड के फरार वांछित अभियुक्त कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज सहित छह आरोपी भी शामिल है।
जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है उनमें पारस बिन्द पुत्र मंगनी बिन्द, विरेन्द्र बिन्द पुत्र सुखदेव बिन्द निवासी और धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र भोजलाल बिन्द निवासीगण ककरघट्टा थाना मनियर है। वहीं आबकारी अधिनियम में वांछित चल रहा सन्जू कुमार सिंह पुत्र देव कुमार सिंह निवासी कबीर पार बगरा थाना मांझी जिला छपरा बिहार है। इसी तरह गोलु यादव पुत्र राणा प्रताप यादव निवासी उदई छपरा थाना बैरिया, अभिषेक यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी खखन का डेरा थाना खवासपुर जिला भोजपुर आरा बिहार है।
वहीं नरहीं वसूली कांड में फरार चल रहे टनमन उर्फ चन्दन पुत्र स्व. दीप चन्द निवासी सारिमपुर हनुमानघाट बक्सर बिहार, तत्कालीन उपनिरीक्षक राजेश कुमार प्रभाकर तत्कालिन चौकी प्रभारी कोरंटाडीह थाना नरही, दीपक कुमार मिश्र थाना नरही, संजय यादव पुत्र मनभरन यादव निवासी भरौली खास थाना नरही, अमित बिन्द पुत्र विजय बहादुर निवासी उजियार थाना नरही और गोलू राय उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र पारस नाथ राय निवासी भरौली थाना नरही शामिल है। इसी तरह एक अन्य मुकदमें में नरसिंह पुत्र भरत निवासी साठ का डेरा थाना नरही, सुखारी पुत्र अच्छेलाल निवासी साठ का डेरा थाना नरही,. धुरान साहनी पुत्र अच्छेलाल साहनी निवासी सरवनपुर थाना नरही पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखते हुये उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुरस्कार की राशि प्रदान की जायेगी।

Harisankar Prasad Law
sanbeam
Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram