Ballia : विद्यालय जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त, हुआ जल जमाव
बैरिया (बलिया)। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर मार्ग बैंक आफ बड़ौदा से विद्यालय तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त मार्ग पर काफी दिनों से जल जमाव के कारण विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन यहां छोटे-छोटे बच्चे असंतुलित होकर गंदे पानी में गिर जा रहे हैं। वहीं इस मार्ग पर राहगिरों को भी घोर परेशानी हो रही है। ऐसे में संबंधित विभाग इसका संज्ञान नहीं ले रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत बैरिया के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम व उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार का ध्यान अपेक्षित करते हुए बच्चों के हित में उक्त मार्ग को तत्काल ठीक कराने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। वहीं बैरिया सोनबरसा मार्ग पर बैंक आफ बड़ौदा के निकट जल जमाव कोड़ में खाज बन गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी भी समाधान की मांग की है। नागा जी सरस्वती विद्या मन्दिर भोजापुर के प्रधानाचार्य हरिशंकर दूबे व आचायां ने उप जिलाधिकारी बैरिया को पत्र देकर सड़क की हालत बयान किया है। उप जिलाधिकारी ने नगर पचांयत बैरिया को निर्देश दिया है कि तत्काल सड़क को ठीक कराया जाय।
शिवदयाल पाण्डेय