Ballia : व्यापारियों की मीटिंग में बोले एसपी, दुकानों के सामने न करें अतिक्रमण
बलिया। पुलिस लाइन के सभागार में शनिवार को नवागत पुलिस अधीक्षक डा.ओमवीर सिंह का विभिन्न व्यापारी संगठन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान एसपी ने शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए व्यापारी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि शहर आपका है आपको इसमें सहयोग करना है। फुटपाथ चलने के लिए है ना कि व्यापार करने के लिए।
एक महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में पुलिस के प्रति जवाबदेही भूमिका में कहा कि पुलिस भूमि विवाद में नही पड़े। किरायेदारी, जमीनी कब्जा दिलाना पुलिस का काम नही है। पुलिस का काम लिमिटेड है, उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आई तो मैं कठोर कार्रवाई करूगा। पुलिस का काम है राजस्व में सहयोग करना या अन्य विभागों में जिनका जमीन है उनका सहयोग करना, यह जरूर पहचानिए क्या यह विवाद पुलिस सुलझा सकती है या नहीं। उन्होंने समाज में नए चैलेंज साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम के बारे में बारीकी से जानकारियां साझा की उन्होंने करीब नौ तरह के साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी। साइबर फ्रॉड पर किसी का कंट्रोल नहीं है।
अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड हो गए हैं अगर आपको लगता है कि हम ठगे गए हैं तो तुरंत 1930 पर कॉल करके सूचित करें, और अपने थाने को सूचित करें, उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड की घटना को तुरंत पंजीकृत करें। व्यापारियों से अपील की वह भी अपनी विकास की धारा में कुछ इंडस्ट्रीज बलिया में लाएं अपनी कर्मभूमि को विकसित करें और बलिया के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सारी समस्या का समाधान संवाद से ही संभव है। सभी हेलमेट का प्रयोग करें। इस अवसर पर पूर्वाचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप वर्मा जी, जिलाध्यक्ष मंजय सिंह, जिला महामंत्री मदन वर्मा, रजनीकांत सिंह, टुनटुन जी, अभिषेक सोनी, अवधेश काका, सुनील परख आदि शामिल रहे।