Girl in a jacket

Ballia : महंगाई, भ्रष्टाचार व बरोजगारी को लेकर डीएम कार्यालय पर सपा का प्रदर्शन


शामिल हुए सांसद, विधायक व बड़े नेता
रोशन जायसवाल
बलिया।
जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन में विधानसभाओं से जुड़े नेता, विधायक व पूर्व मंत्रियों ने ताकत झोंकी और हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता कलेक्टेªट परिसर में जमंे रहे। फेफना से अम्बिका चौधरी, बैरिया से जयप्रकाश अंचल व जयप्रकाश मुन्ना, बांसडीह से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, सिकन्दरपुर से विधायक मो. रिजवी, रसड़ा से चन्द्रशेखर सिंह, बेल्थरारोड से भी नेताओं ने ऊर्जा लगाई थी।

बलिया नगर से पूर्व चेयरमैन व पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता, संजय उपाध्याय, शशिकांत चतुर्वेदी, रामजी गुप्ता, पूर्व विधायक मंजू सिंह कार्यकर्ताओं के साथ धरनास्थल पर पहुंचे थे। वहीं सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह भी धरना में शामिल हुए। जनपद की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, महंगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था, गोंड, खरवार, तुरहा बिरादरी को एससीएसटी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, घाघरा, गंगा नदियों के बाढ़ और कटान पीड़ितों को मदद करने, भाजपा नेताओं द्वारा अवैध शराब के किए जा रहे धंधे को रोकने, छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक हटाने, जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना, जर्जर सड़कांे को दुरुस्त करने हेतु जनपद को विशेष पैकेज देने, बंद पड़े नलकूपों को ठीक करने नगर क्षेत्र के जल जमाव एवं जाम से मुक्ति आदि 18 सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी बलिया द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना दिया गया। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से पहुंचाने हेतु अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि हर राजनीतिक लड़ाई की शुरुआत बलिया से होती हैं और इस बार भी इस लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ बिगुल बलिया ने बजाया हैं 27 में सफलता अवश्य मिलेगी। पूर्वांचल से चला यह विरोध का आंदोलन लखनऊ की कुर्सी हिलाएगा।

संसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि बलिया के अधिकारी जनहित के सवाल पर जनता की सुने नहीं तो यह भृगु मुनि की धरती है यहां के लोग जवाब तुरंत और वाजिब देते हैं। सांसद रामाशंकर राजभर ने कहा कि पीडीए के लोगो एकजुट हो जाइए समाजवादी पार्टी ही आपकी शुभचिंतक हैं इसे मजबूत बनाइए। घोसी के संसद राजीव राय ने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि आज ही से 2027 विधनसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाइए।

धरना सभा को मुख्यरूप से राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, सिंकदरपुर विधायक मो0 रिजवी,, जय प्रकाश अंचल, मंजू सिंह, ब्यासजी गोंड, सुशील कुमार पाण्डेय ’कांहजी’ अरविन्द गिरि, मिठाई लाल भारती, संजय उपाध्याय, लक्षमण गुप्ता, डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, डॉ. एसएस इस्लाम, सतीश राजभर, रामनाथ पासवान, सुभाष यादव, छोटू यादव, सेराज, मिन्टू खां, राकेश यादव, अजीत यादव, रोहित चौबे, जलालुद्दीन जेडी, रजनीश यादव, साथी रामजी गुप्ता, श्रीभगवान वर्मा, राजेश गोंड, राजन कनौजिया, रामेश्वर पासवान, अजय यादव, जय प्रकाश मुन्ना, हरिशंकर यादव, दिनेश यादव, अशोक यादव, रमाशंकर खरवार आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता संग्राम सिंह यादव ने किया।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket