Ballia : शासनादेश का अनुपालन कराने की मांग को लेकर धरना 18वें दिन भी रहा जारी

बलिया। विशेष सचिव उ. प्र. समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 2 दिसम्बर 2024 द्वारा प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 3 नवम्बर 2021 द्वारा दिये गये दिशा दिर्नेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है का अनुपालन कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में बलिया सदर मॉडल तहसील पर आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत होने तक कार्यालयावधि का अनिश्चितकालीन धरना 18वें दिन 13 फरवरी 2025 को भी जारी रहा। धरनारत लोगों ने कहा कि लेखपाल और तहसीलदारा गण द्वारा शासन के शासनादेश का अनुपालन न करना घोर अराजकता है। आजादी के पूर्व के भू-राजस्व अभिलेखों में गोंड अंकित है इसके बावजूद भी भारत के राजपत्र संविधान शासनादेश की घोर अवमानना करते हुए, मनगढ़ंत गलत आख्या लगाकर आदिवासी जनजाति गोंड की जाति बदलने का षडयंत्र कर रहे हैं। लेखपाल व तहसीलदार जिन पर संविधान द्रोह, भारत के राजपत्र का द्रोह व एससी/एसटी उत्पीड़न एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए। कहा कि 1942 अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बैरिया थाने पर अमर शहीद रामजन्म गोंड के स्वतंत्रता संग्राम गाथा से प्रेरणा लेकर गोंड समुदाय अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्षरत रहेगा। धरना में प्रमुख रूप से श्रीपति गोंड, संगठन मंत्री बच्चा लाल गोंड, संजय गोंड, मनोज शाह, गोपाल जी, ओमप्रकाश गोंड, मनन गोंड, भरत गोंड, रघुनाथ प्रसाद, विक्रम गोंड, रितिक गोंड, सूरज गोंड, रामजी प्रसाद गोंड, शिवशंकर गोंड, अरविन्द गोंड, मुलायम प्रसाद, सूचित गोंड, लल्लन गोंड, मुन्ना गोंड, मैनेजर गोंड, रामनारायण गोंड, मुन्ना शाह रहे।

