Ballia : सेंट मैरिज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का बढ़ाया मान
Oplus_131072

शिवानंद जायसवाल वागले,
रसड़ा। सेंट मैरिज स्कूल मरियमपुर, राघोपुर रसड़ा, आईएससी बोर्ड इंटरमीडिएट 12, व हाईस्कूल की परीक्षा में स्कूल के छात्र छात्राओं ने जिले में उत्कृष्ट नंबर प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।
कक्षा 12 में प्रथम स्थान स्वर्णिमा मौर्या 90.4 प्रतिशत व सुनील कुमार यादव 93.2 प्रतिशत द्वितीय स्थान तथा तीसरे स्थान पर आस्था जायसवाल 92.6 प्रतिशत रही, जबकि कक्षा 10 की बोर्ड की परीक्षा में अव्वल सूर्याशी तिवारी 97.3 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, अथर्व जायसवाल 94.16 प्रतिशत पाकर दूसरे स्थान पर तथा तीसरे स्थान पर अंकित गुप्ता 92 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। परीक्षाफल घोषित होते हुए बच्चों तथा विद्यालय के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सिस्टर मर्सी दास ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसे ही मेहनत से सफलता हासिल किया जा सकता है जो मेहनत लगन निष्ठा से पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ाई करता है वह एक दिन विद्यालय के साथ-साथ अपने और अपने माता-पिता का भी नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखना है। विद्यालय के प्रबंधक फादर जॉन अब्राहम ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

