Ballia : डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को स्वाट व उभांव पुलिस ने दबोचा
सीएसपी संचालक से नकद लूट का पुलिस ने किया खुलासा, गिरोह के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
समूह के पैसे लूट की बना रहे थे योजना, पुलिस ने किया विफल
बेल्थरारोड (बलिया)। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर’ के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में उभांव पुलिस ने बीते 3 अक्टूबर की शाम सीएसपी संचालक से 1.52 लाख नकद की लूट में शांमिल 3 बदमाश पकड़े गये। इनके पास से लूट के 29400/नगद के साथ 02 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 अदद नाजायज तमंचा .12 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस .12 बोर, घटना में शामिल 01 अदद टीवीएस राइडर मोटर साइकिल नं0 यूपी 60 बीसी 4127 को पुलिस ने बरामद किया है। इनकी गिरफ्तारी के कारण एक समूह कर्मी से लूट करने का प्रयास विफल हो गया। पुलिस के अनुसार सर्विलांस सेल प्रभारी विश्वनाथ यादव मय टीम, स्वाट टीम प्रभारी संजय सिंह मय टीम, प्रभारी निरीक्षक उभांव विपिन सिंह मय फोर्स के चौकिया मोड़ पर मौजूद थे, सभी लोग आपस में अपराध की रोकथाम व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आपस में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि साहब किसी बड़ी व संगीन वारदात को अंजाम देने की नीयत से असलहों से लैस होकर कुछ बदमाश सिंचाई विभाग के वेयर हाउस के पास इक्ट्ठा हैं। इस सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, व थाना उभांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक साथ दबिश देकर अभियुक्तगण मो0 शहबाज पुत्र महताब अहमद निवासी बिठुआ थाना उभांव, विशाल शाह पुत्र अमेरिका शाह निवासी हल्दीरामपुर मठिया थाना उभांव अरविन्द यादव पुत्र स्व0 गौरी शंकर यादव निवासी सरयां गुलाब राय थाना नगरा को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके तीन साथी मौके से फरार हो गये। पकड़े गये अभियुक्त गण की पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आया की इन्हीं के गैंग के द्वारा बीते 03 अक्टूबर को थाना उभाँव अन्तर्गत भीटा भुवारी नहर पुलिया पर हुई। सीएसपी संचालक से 1.52 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था और इनका एक संगठित गिरोह है। जो दोबारा डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे जो समूह का पैसा एकत्र करने वाले एक व्यक्ति से होनी थी, जिसकी पहचान और मुखबिरी पकड़े गये अभियुक्त अरविन्द यादव, विशाल शाह को तथा फरार अभियुक्त दीपक यादव को करनी थी तथा पैसा छिनने का काम पकड़े गये अभियुक्त शहबाज व फरार अभियुक्त अन्नू पाण्डेय व करन यादव को करना था, किन्तु पुलिस की तत्परता से न सिर्फ पुरानी घटना का खुलासा हुआ बल्कि डकैती की भावी घटना को रोक दिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों को पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय चालान भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में यह रहे शामिल
उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल बलिया, निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी स्वाट टीम बलिया, उ0 नि0 देवेन्द्र कुमार थाना प्रभारी चौकी सीयर, उ0नि0 संतोष कुमार थाना प्रभारी चौकी टंगुनिया, मु0आ0 मंगला प्रसाद सिंह स्वाट टीम, मु0आ0 दिलीप कुमार पाठक स्वाट टीम, मु0आ0 देवेन्द्र सरोज सर्विलांस टीम, मु0आ0 रोहित कुमार सर्विलांस टीम, मु0आ0 अमरदेव यादव स्वाट टीम, आरक्षी विकास सिंह सर्विलांस टीम, आरक्षी अर्जुन यादव सर्विलांस टीम, आरक्षी विश्व विजय सिंह स्वाट टीम, आरक्षी विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम, आरक्षी सूर्य प्रकाश स्वाट टीम, आरक्षी पंकज सिंह स्वाट टीम, चा0 हे0 का0 सुधीर कुमार यादव, का0 बिजेन्द्र सिंह, का0 मनीष यादव, का0 संजय यादव का0 विपुल कुमार यादव, का0 अनिल सिंह, का0 मनीष जायसवाल, का0 जितेन्द्र पासवान, का0 अजीत कुमार यादव, का0 आशुतोष कुमार, का0 प्रमेश यादव, म0का0 पूजा प्रजापति शामिल रही।
जयप्रकाश बरनवाल