Ballia : नदी की तेज धारा में बहा साड़
बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के सरयू नदी की कटान से पानी में आधा से अधिक विलीन हो गये भोजपुरवा गांव में गुरूवार को एक साड़ नदी की तेज धारा में बह गया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी ग्रामीणों ने वायरल किया है। गांव के ग्रामीणों के अनुसार गांव को जाने वाली सड़क पानी में कटकर आधा विलीन हो गयी हैं। बची सड़क पर दो साड़ आपस में काफी देर से लड़ाई कर रहें थे। ग्रामीणों ने साड़ों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन साड़ लड़ते रहें। इस बीच ही एक साड़ पानी की तेज धारा में गिरकर बहने लगा। ग्रामीण साड़ को बचाने का प्रयास किये लेकिन सांड पानी की तेज धारा में आगे बहता चला गया।
विजय गुप्ता