Ballia : ट्यूबवेल पर सोए वृद्ध की बदमाशों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस



बलिया। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत औंदी गांव स्थित ट्यूबवेल पर सोए एक वृद्ध की बदमाशों ने हत्या कर दी। इसकी जानकारी होते ही मौके पर लागों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस और फॉरेन्सिक टीम जांच पड़ताल में जुट गयी। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि औंदी गांव निवासी रामविलास सिंह (72 वर्ष) की हत्या कर दी गयी है। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण किया। देखा गया गया कि रामविलास सिंह ट्यूबवेल सोए हुए थे, जहां उनकी हत्या की गयी है। इस संबंध में फॉरेन्सिक टीम को बुला लिया गया। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।