Ballia : छेड़खानी करने पर युवती ने युवक को मारा थप्पड़, मचा हंगामा

बांसडीह (बलिया)। कस्बे में मंगलवार को कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही युवती का दुपट्टा खींचने व छेड़खानी के विरोध में जब युवती ने युवक को लाइब्रेरी में घुसकर तमाचा मार दिया तो मामले को लेकर हंगामा मच गया। बवाल बढ़ने पर मामला कोतवाली पहुंचा। जहां युवती ने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग से पढ़कर वापस निकल रही थी। तभी वहां मौजूद उसके पड़ोस के युवकों ने उसके साथ छींटाकशी की और उसका दुपट्टा खींच दिया। इससे आहत होकर जब युवती ने उनका विरोध किया तो युवक वहां से खिसक लिए और पास की लाइब्रेरी में जाकर पढ़ने बैठ गए। इसके बाद अपमानित युवती लाइब्रेरी में पंहुच गयी और वहां बैठे युवक को तमाचा जड़ दिया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया जिसकी फुटेज पुलिस ने लाइब्रेरी जाकर निकाली। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि युवती लाइब्रेरी में आकर वहां बैठे युवक को तमाचा मार रही है। मामले में कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे और प्रकरण को लेकर कहासुनी चलती रही। थाने पंहुचे युवक के घर की महिलाओं व उसके स्वजन युवती से माफी मांगते रहे। लेकिन युवती कार्रवाई की जिद पकड़कर बैठी रही। इस संबंध में चौकी प्रभारी रंजीत विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपित दोनों युवकों को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कारवाई की जाएगी। प्रकरण को लेकर देर तक हलचल मची रही।
विजय गुप्ता

