Ballia : सड़क दुर्घटना में मां बेटे सहित तीन की मौत, मचा कोहराम
बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के भीटा भुवारी गांव निवासी सुनील यादव (35) वर्ष युवक की सोमवार की शाम जौनपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जिसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में मां-बेटे दोनों की मौत हो गयी और पिता गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन जौनपुर पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटा भुवारी गांव निवासी सुनील यादव पुत्र साहब दयाल यादव स्कार्पियो चलाकर किसी कार्य से जौनपुर जा रहा था। बीच रास्ते मंे सवारी के रूप में एक दम्पति और उसके पुत्र को बैठा लिया। अभी जौनपुर से 10 किलोमीटर पहले ही था कि तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे पलट गई, जिसमें चालक सुनील यादव और वाहन में सवार माँ बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि गम्भीर रूप से घायल महिला का पति एक प्राइवेट अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है। सड़क दुर्घटना में सुनील यादव की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी और परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। सुनील का एक पांच माह की लड़की है।
जयप्रकाश बरनवाल