Ballia : चोरी के सामान व नगदी के साथ तीन चोर गिरफ्तार, चोरों ने कबूल किया यह अपराध

बलिया। नगरा थाना पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में चोरों के पास से चोरी हुई मोटर पम्प एवं 1550 रुपये नकद बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों विवेकानन्द उर्फ विक्की पुत्र वीरेश निवासी कोठिया थाना नगरा, आकाश भारती पुत्र रविशंकर भारती निवासी ग्राम कोठिया थाना नगरा और रामप्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. कुबेर गुप्ता वर्ष निवासी ग्राम चचयां थाना नगरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि बीत तीन अप्रैल को हम लोग अपने साथी विनीत गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी ग्राम इन्दासो थाना नगरा के साथ मिलकर देवेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी ग्राम इन्दासो थाना नगरा के खेत में स्थित घर में रखा सिंचाई का पम्प रात्रि मे घर का दरवाजा तोड़कर उठा ले गये तथा सिंचाई के पम्प को ले जाकर कस्बा नगरा चचयां मार्ग पर कबाड़ी के दुकानदार रामप्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. कुबेर गुप्ता यहां बेच दिये थे।
चोरों ने बरामद पैसों के बारे में बताया कि 23 फरवरी को मैंने अपने साथी विनीत गुप्ता उपरोक्त के साथ मिलकर राजेश कुमार यादव पुत्र स्व. जयराम यादव निवासी ग्राम गौरामदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया के खेत में लगे सिंचाई के पम्प को चुराया था। उसको ले जाकर बाजार करने आये एक व्यक्ति को बेच दिया हूं जिसका नाम पता मालूम नहीं है। उसी मोटर पम्प को बेच कर जो रुपया मिला था उसमे से कुछ खर्च हो गया और शेष यही रुपया बचा हुआ है।
