Ballia : ददरी का ऐतिहासिक पशु मेला : पहुंचे यूपी और बिहार के व्यापारी
बोले व्यापारी, छठ बाद मेले में आएंगी रौनक
बलिया। ददरी मेला अंतर्गत लगने वाले नंदीग्राम पशु मेला एक नवंबर से शुरू हो चुका है। इसमें दूर दराज के पशुपालक अपने-अपने पशुओं को लेकर मेले में आने लगे है। नंदीग्राम में एक से बढ़कर एक घोड़ों के आवाक से पशुमेला गुलजार होने लगा है। गोरखपुर से 10 लाख तक के घोड़े चेतक, राकेट और बादल लाये गये है।
पशुओं के सजावट की सामग्री के साथ ही अन्य सामान की दुकानें सज गयी है। हालांकि नंदी ग्राम पंजाब, हरियाणा के साथ ही पश्चिमी उप्र से मवेशियों के आवक के इंतजार में है। मेले में रेस के घोड़े के साथ ही खच्चर, तांगा में चलने वाले छोटे घोड़े आदि के पहुंचने से मेला क्षेत्र गुलजार हो रहा है।
छठ बाद व्यापारियों के आने की उम्मीद
बलिया। मेला में व्यापारियों के लिये टेंट तंबू लगाने के साथ ही पीने के पानी के लिये हैंडपंप आदि लगाये जा रहे है। मवेशियों के चार उनके सजावट असादि की दुकानें भी सजने लगी है। लोगों का कहना है कि मेले में बड़ी संख्या में बिहार से पशु व्यापारी आते है। माना जा रहा है कि छठ पूजा के बाद उनके आने से पशु मेला में चहल पहल बढ़ेगी। फिलहाल मेला में घोड़ा व खच्चर से बाजार सजा हुआ है। गाय भैंस व अन्य मवेशियों की संख्या कम है।
पशुओं के जांच का प्रमाणपत्र लेकर आये व्यापारी
बलिया। वहीं ददरी मेला चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बताया कि जो भी पशुपालक, व्यापारी अपने पशुओं को अन्य जिलों से ददरी मेले में लेकर आ रहे है वे अपने जिले के पशु चिकित्सालय में अपने पशुओं की जांच करवाकर और वहां से प्रमाणपत्र लेकर ही आयें ताकि रास्ते में कोई समस्या न हो।