Ballia : घोषणा से पहले ही परिवहन मंत्री ने संजय मिश्रा को दे दी थी बधाई



परिवहन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष बने संजय मिश्र
बलिया। नगर विधानसभा क्षेत्र में होली को लेकर कार्यकर्ताओं से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मिलते रहे। पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में वह सुबह से शाम तक समस्याएं भी सुनते रहे और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई भी देते रहे। इसी बीच संजय मिश्र अपने समर्थकों के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पास पहुंचे और गले मिलकर होली की बधाई दी। लेकिन चर्चा यह होता रहा कि दयाशंकर सिंह की पसंद संजय मिश्रा है।
हालांकि संजय मिश्रा ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन चर्चा जरूर होती रही कि परिवहन मंत्री ने ही संजय मिश्र के नाम को आगे बढ़ाया। ये उस वक्त समझ में आया जब घोषणा से पहले ही सैकड़ों की संख्या में परिवहन मंत्री के समर्थक भाजपा कार्यालय पर जमे हुए थे और घोषणा के बाद जमकर अबीर गुलाल उड़ाते रहे और संजय मिश्रा को माला पहनाते रहे।