Asarfi

Ballia :भरौली गोलंबर पर लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिये परिवहन मंत्री ने ली बैठक

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में गेस्ट हाउस, लोनिवि, कोरंटाडीह में भरौली गोलंबर पर लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के संबंध में बैठक हुई।
बैठक में परिवहन मंत्री ने परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई. एसपी पाठक से कहा कि भरौली गोलंबर को छोटा कर दिया जाय। भरौली गोलंबर पर हुए अतिक्रमण को हटवा कर सड़क चौड़ीकरण किया जाय। भरौली से नारायणपुर कोटवा तक तथा उजियार घाट की सड़क का चौड़ीकरण कराया जाय। भांवरकोल के पास स्थित पुल का डाइवर्जन कर दिया जाय। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि प्रयागराज से पीपा पुल की मांग के लिए शासन को पत्र प्रेषित कर दिया जाय, जिससे बक्सर आदि के आवागमन के लिए उपयोग में लाया जा सके।


बैठक में जिलाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल ने आबकारी अधिकारी बक्सर से कहा कि आगामी 15 मई तक ट्रायल के रूप में वीर कुंवर सेतु के ऊपर गाड़ियों की चेकिंग न करके अन्यत्र कहीं और गाड़ियों की चेकिंग की जाय। सेतु पर ट्रक आदि वाहन खराब होने पर क्रेन आदि की व्यवस्था हमेशा सुनिश्चित रखी जाय, सेतु के नीचे ही क्रेन खड़ा रखा जाय।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व मंत्री नारद राय, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक बक्सर शुभम आर्य, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *