Ballia : मीडिया कर्मियों के लिये परिवहन मंत्री ने प्रेस क्लब का दिया सौगात, जारी किये 22 लाख रूपये

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने विधायक निधि से बलिया के मीडिया कर्मियों को प्रेस क्लब के लिए 22 लाख रुपए निर्गत किया है। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज को लिखे पत्र में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि मुख्य राजस्व अधिकारी के प्रस्ताव पर यह निर्माण किया जाना अत्यंत ही आवश्यक है। इससे मीडिया कर्मियों को काफी राहत मिलेगी।
मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पत्रावली रखरखाव और मीडिया कर्मियों के साथ समन्वयन और अधिवक्ताओं और वादकारियों के लिए एक भवन की मांग की थी। परिवहन मंत्री ने उक्त मांग पर विचार करने के बाद प्रेस क्लब के लिए 22 लाख रुपया और अधिवक्ता भवन के लिए 20 लाख रुपया अपनी विधायक निधि से जारी किया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज को पत्र लिखते हुए परिवहन मंत्री ने बताया की मुख्य राजस्व अधिकारी के दोनों प्रस्ताव अत्यंत ही आवश्यक है इसलिए यह निर्माण अति शीघ्र कराया जाए।

बता दें कि बलिया में प्रेस क्लब के लिए भवन निर्माण की मांग काफी लंबे समय से मीडिया कर्मियों द्वारा किया जा रहा था। कई बार जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन भी मिला पर कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई। प्रेस क्लब के लिए परिवहन मंत्री के विधायक निधि से जारी 22 लाख रुपए का तोहफा मिलने से पत्रकारों में खुशी का माहौल है।
