आचार संहिता में शुरु निर्माण कार्य को एएमए ने रोका

आचार संहिता में शुरु निर्माण कार्य को एएमए ने रोका- नगरा ( बलिया) : चुनाव आचार संहिता के दौरान  क्षेत्र के ताडीबडागांव में ठीकेदार द्वारा आनन फानन में शुरु कराए गए सडक निर्माण को ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत के अपर मुख्याधिकारी अशोक कुमार सिंह ने रोक दिया है। उक्त ग्राम पंचायत में ताडीबडागांव मलप मार्ग से भवानी मंदिर तक 20 लाख की लागत से दो भाग में सीसी सडक स्वीकृत है। इधर विधान सभा चुनाव में आचार संहिता प्रभावित हो गई है। ठीकेदार द्वारा आचार संहिता के दौरान गोपनीय तरीके से निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंच कर कार्य कर रहे श्रमिकों को भगा दिया तथा इसकी शिकायत जिला पंचायत के अपर मुख्याधिकारी से की। इसके बाद अपर मुख्याधिकारी ने ठीकेदार को कार्य कराने से मना कर दिया। वर्जन- चुनाव आचार संहिता के दौरान कोई नया निर्माण कार्य नही शुरु हो सकता है। ग्रामीणों की शिकायत पर ताडीबडागांव में शुरु कराए गए सीसी निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही सडक का निर्माण शुरु कराया। जाएगा।

Leave a Comment