Ballia : दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रमों में लिया भाग

रोशन जायसवाल,

बलिया। दिल्ली पब्लिक कान्वेंट स्कूल मिड्ढा में आयोजित वार्षिक महोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबको भावविभोर कर दिया। उसके बाद बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया। जो अभिभावकों को खूब पसंद आयी। उसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे और मेहतन करें ताकि वह आने वाले दिनों में अपने भविष्य को उज्ज्वल कर सके

उस पर भी विचार प्रकट किये गये। उसके बाद कोरोना से बचाव के लिये बच्चों ने जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरूआत सीओ सिटी ट्रैफिक मोहम्मद फहीम और विशिष्ट अतिथि जिला अस्पताल में सर्विलांस प्रभारी डा. अभिषेक मिश्रा ने की। इस दौरान विद्यालय परिवार की तरफ से देश के विभिन्न आईआईटीज में अपनी अलग पहचान बनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने वाले आदर्श पांडेय, मानसी चैरसिया, शाहरूख खान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर शाहिद खां और प्रिंसिपल उषा तिवारी व वाइस प्रेसिडेंट शमीमा खां द्वारा कार्यक्रम में भाग रहे बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर इमरान खां, मो. तारिक खां, शाहीन अख्तर खां, अब्दुल वाहिद, मो. आदिल, मिथिलेश सर, प्रशासक भुवन यादव आदि ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment