
बलिया। मां मंगला भवानी मंदिर में मां के माथे पर चांदी का मुकुट भक्त द्वारा लगाया गया तथा विधिवत पूजन पाठ भी किया गया। मां को लाल चुनरी, नारियल, श्रृंगार का सामान, साड़ी, मुकुट, फल, मिष्ठान आदि चढ़ावा चढ़ाया गया। इस दौरान भक्तों ने जमकर मां के जयकारे लगाये।


मां मंगला भवानी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
बलिया। उजियार भरौली में स्थित मां मंगला भवानी मंदिर में सप्तमी के दिन दर्शन के लिये भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। मुख्य सड़क से लेकर मंदिर तक नारियल व चुनरी की दुकानें भी आकषर्ण का केंद्र बनी हुई है। पूर्वांचल ही नहीं प्रदेश के कई कोनों से लोग दर्शन के लिये पहुंच रहे है। बिहार राज्य के बक्सर से भी लोग दर्शन पूजन के लिये आ रहे है।


जहां पड़े थे राम के कदम, वहां भक्तों ने लगाया डुबकी
बलिया। मां मंगला भवानी मंदिर के पास उजियार घाट में मां के भक्तों ने दर्शन के पहले उजियार घाट स्थित गंगा में डुबकी लगाया। यहां इसी घाट पर भगवान राम लक्ष्मण, विश्वामित्र पहुंचे थे और गंगा नदी पार करके रामरेखा घाट पहुंचे थे। यहां उन्होंने ताड़का वध भी किया। इसकी चर्चा मां मंगला भवानी मंदिर में भक्तों द्वारा जमकर होती रही।
