अगले साल मिलने के वादे के साथ सम्पन्न हुआ धनुष यज्ञ मेला

बैरिया (बलिया)। अगले साल मिलने के वादे के साथ सम्पन्न हो गया सुदिष्ट बाबा का धनुषयज्ञ मेला। बेहतर प्रवंधन के लिए मेला में आये दुकानदारों ने ग्राम पंचायत कोटवां के प्रति व्यक्त किया आभार। पांच दर्जन से अधिक दुकानदारों ने कहा पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर थी इस साल की मेला की व्यवस्था। उल्लेखनीय है कि अगहन सुदी पंचमी आठ दिसम्बर से शुरू हुआ सुदिष्ट बाबा के धनुषयज्ञ मेला का समापन चार जनवरी को हो गया। इस मेले में बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश की दर्जनों दुकाने आयी थी जिन्होंने खूब मुनाफा कमाया। प्रधानसंघ के अध्यक्ष रोशन गुप्त व प्रधान वन्दना गुप्त ने बताया कि पिछले तीन सालों में इस साल मेले में रिकार्ड भीड़ थी। चरखी, झूला,फर्नीचर, तरणताल, वर्तन, कपड़े आदि के दुकानों के साथ साथ जिलेबी मिठाई के दुकानदारों के यहां पूरा मेला अवधि में भीड़ देखी गयी। जिससे लोगों को इस बात का अंदाजा है कि इस साल का धनुषयज्ञ मेला व्यवसायियों के लिए काफी लाभदायक रहा। उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार मिश्र, एसएचओ शिव शंकर सिंह बार बार मेला का चक्रमण कर रहे थे। वहीं मेला की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए थे।

Leave a Comment