बलिया में दिखी महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच की टीम, देर रात तक नगर के कई जगहों पर मारा छापा

रोशन जायसवाल

बलिया। नगर में महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच की टीम देर रात तक जमी रही और नगर के कई जगहों पर छापेमारी की। क्राइम ब्रांच की टीम बलिया में क्यों आई इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही। नगर के लक्ष्मी मार्केट में क्राइम ब्रांच टीम पहुंची और एक दुकानदार से पूछताछ की लेकिन टीम को यहां कोई सफलता नहीं मिली। उसके बाद टीम बालेश्वर मंदिर के पीछे भी पहुंची और वहां क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं हो पायी लेकिन कोई गंभीर मामला है ,जिसको लेकर टीम बलिया में काफी देर तक जमी रही। शनिवार की रात करीब 10 बजे ओक्डेनगंज पुलिस चौकी में क्राइम ब्रांच की टीम काफी देर तक मामले की तहकीकात में लगी रही। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की टीम के सहयोग में वाराणसी की भी क्राइम ब्रांच की टीम बलिया में आयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला कि महाराष्ट्र में कोई बड़ा मामला है जिसका तार बलिया से भी जुड़ा है और जेवर से भी संबंधित मामला सामने आ रहा है, क्योंकि लक्ष्मी मार्केट में संदेह के आधार पर टीम पहुंची हुई थी। इस आधार पर यह पता चल रहा है कि मुंबई में कोई बड़ी वारदात हुई है जो जेवर लूट से संबंधित है। जिसकी बरामदगी के लिये टीम देर रात तक बलिया में जमी रही। एक व्यापारी से पूछताछ के दौरान काफी देर तक ओक्डेनगंज पुलिस चौकी के सामने व्यापारियों का हुजूम जुटा रहा।

वो कौन है जो मार्केट को कर रहा बदनाम
बलिया। नगर का सबसे प्रसिद्ध लक्ष्मी मार्केट में वो कौन व्यक्ति है जो इस मार्केट को बदनाम कर रहा है। यह सही है कि इस मार्केट में सोने और चांदी से जुड़े सौ से अधिक दुकानें है। मार्केट है तो लोग आएंगे ही लेकिन क्राइम ब्रांच की नजर इस मार्केट पर कैसे पड़ी जो सीधे मुंबई से लक्ष्मी मार्केट में आ पहुंची। मजे कि बात यह है कि इसकी जानकारी ओक्डेनगंज पुलिस चौकी को भी नहीं हो पायी। स्थानीय पुलिस चौकी को यह तब पता चला जब क्राइम ब्रांच की टीम ओक्डेनगंज पुलिस चौकी पहुंची।

इसे भी पढ़े -   Мостбет КЗ официальный сайт Mostbet KZ, регистрация и бонус

Leave a Comment