
लखनऊ में राज्यसभा उपचुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशी डा. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उपचुनाव में मात्र एक ही प्रत्याशी के वोट के नामांकन पत्र दाखिल करने से डा. शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन तय है। डा. शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करने भाजपा प्रदेश मुख्यालय से विधानमंडल के सेंटर हाल पहुंचे। चुनाव अधिकारी ब्रजभूषण दूबे के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महापौर सुषमा खर्कवाल आदि लोग मौजूद थे।