Ballia : सरयू नदी में डूबने से चाचा-भतीजा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मनियर (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मनियर में स्थित नवका ब्रम्ह बाबा के यहां पूजा अर्चना करने आए चाचा भतीजा की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई जिससे उनके साथ आई महिला का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार नवका ब्रम्ह बाबा के यहां नवरात्रि में पंद्रह दिनों का मेला लगता है, उसमें विरु पटेल 15 वर्ष निवासी सोनबरसा बाजार डुमरी बसंतपुर थाना चौरीचौरा गोरखपुर अपने चाचा भीम पटेल 30 वर्ष, अपनी माता तथा अन्य लोगों के साथ बस से बाबा के यहां आया हुआ था। मंगलवार 1 अप्रैल को को वो तथा उसके साथ आए सभी लोग ककरघट्टा खास से होकर बहने वाली सरयू नदी किनारे नहाने चले गए थे। नहाते नहाते विरु पटेल बीच पानी में चल गया जिससे वह डूबने लगा। उसे बचाने में उसके चाचा भीम पटेल भी उसके साथ डूब गए और दोनों की मौत हो गयी।
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने मनियर पुलिस को सूचना दिए जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी में से ढूंढ निकाला। शव को अपने कब्जे में लेकर मनियर पुलिस अपने साथ थाने ले आई। इस मामले में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए हुए थे। पानी की गहराई की जानकारी न होने के कारण दोनों डूब गए। वहीं मृतक विरु की मां का कहना है कि वे लोग पिछले तीन दिनों से उसी स्थान पर नहा रहे थे।

मनियर पुलिस की लापरवाही उजागर कर रही यह घटना
ये घटना मनियर पुलिस की लापरवाही को उजागर कर रही हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस मेले में रोज हजारों की संख्या में लोग आते है वहाँ मनियर पुलिस ने क्या व्यवस्था की थीं? मेले में आए श्रद्धालु लगातार तीन दिनों से उसी घटना वाले स्थान पर नहा रहे थे क्या मनियर पुलिस को इसकी सूचना नहीं थीं या मनियर पुलिस जानबूझकर ऐसी घटना होने का इंतजार कर रही थीं।
