Asarfi

Ballia : एचपीवी वायरस से बचाव के लिये बच्चियों का किया गया टीकाकरण

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। शहर की वरिष्ठ स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. अमिता रानी सिंह के देखरेख में अपोलो फाउंडेशन की सहयोग से शहर की बच्चियों को एचपीवी वायरस के बचाव के लिये निशुल्क टीकाकरण किया गया। इस दौरान डा. अमिता रानी सिंह ने बताया कि भारत में हर सात मिनट में एक महिला की मौत एचपीवी वायरस से होने वाले सर्वाइकल कैंसर से होती है। महिलाओं में यह दूसरा सबसे ज्यादा पाने वाला कैंसर है। सिर्फ सर्वाइकल कैंसर नही और अन्य प्रकार के कैंसर जैसे वेजाइनल कैंसर, वाल्वर कैंसर, एनल कैंसर, ओरोफेन्जियल कैंसर एवं जेनिटल वार्डस और लड़कों में भी पेनाइल कैंस, एनल कैंसर, ओरोफेन्जियल एवं जेनिटल वाड्स होते है। वैक्सीन की वजह से इससे बचाव संभव है। निशुल्क टीकाकरण में आशीष सिंह जो सिरम इंस्टीट्यूट में कार्यरत है उनकी बहुत बड़ी सहभागिता रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *