Ballia : शीशमहल की गलियों में लगेगा सब्जी व फल बाजार
बलिया। शीशमहल सिनेमा के इर्द-गिर्द वाली गलियों में बहुत जल्द सब्जी व फल बाजार लगेंगे। शनिवार को सीआरओ/निकाय प्रभारी त्रिभुवन ने पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि ओवरब्रिज के नीचे से हटाये गये सब्जी व्यापारियों के अलावा फल व्यापारियों की जीविका के लिये उन्हें इन गलियों में बसाया जाएगा। ताकि वे अपना रोजगार कर सके।
इसको लेकर गलियों की साफ-सफाई शुरू हो चुकी है, यथा शीघ्र इन्हें यहां जगह दी जाएगी। बतातें चलें कि 1960 के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी महबूब बट ने इसी जगह पर गल्ला व सब्जी बाजार स्थापित की थी। इसलिये उसका नाम उस समय बट बाजार के नाम से प्रसिद्ध हुआ। आज उसी बट बाजार को पुनः शुरू कराने के लिये नगरपालिका व जिला प्रशासन अपने कदमों को आगे बढ़ा रहा है। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि व्यापारियों को बहुत जल्द यहां जगह उपलब्ध करा दिया जाए। इसके अलावा सीआरओ त्रिभुवन ने बिजली विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी है कि यथाशीघ्र चित्ूतू पांडेय से कदमतर तक सड़कों के चौडीकरण अभियान में बिजली के तार, खंभो ंव ट्रांसफार्मरों को किराने कर लिया जाए ताकि निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न न हो।
विद्युत पोल हटाकर चौराहों का होगा चौड़ीकरण
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बलिया शहर को यातायात की दृष्टि से सुगम बनाने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने अधिशासी अभियंता लोनिवि और अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका के साथ पानी की टंकी चौराहा, विशुनीपुर चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा तथा माल गोदाम तिराहा आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया। माल गोदाम तिराहा में विद्युत पोल और बेकार पड़ी संरचना को हटाकर, लगभग 30 फीट तिराहे को चौड़ा किया जा सकता है।
मौके पर विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने तथा संरचना को हटाने के लिए निर्देशित कर दिया गया। जिसे रात में हटाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा, जिससे 30 फीट से अधिक तिराहे की चौड़ाई बढ़ जाएगी। वाहनों को टर्न करने में सुविधा मिलेगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। विशनीपुर चौराहे में भी विद्युत पोल लगे रहने के कारण चौराहा सकरा हो गया है, जिसे हटाकर रास्ते की चौड़ाई बढ़ाते हुए पिच कर दिया जाएगा। यातायात की सुविधा के लिए डिवाइडर भी 10 -15 मीटर बनाया जाएगा। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन तिराहे तथा पानी की टंकी चौराहे पर भी विद्युत पोल को शिफ्ट कर सड़क को चौड़ा कर चौराहे की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके।