Asarfi

Ballia : जेएनसीयू में पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का कुलपति ने किया निरीक्षण

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में विगत 01, 03 व 05 अप्रैल 2025 को संचालित प्री-पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा भोजपुरी भवन मे आयोजित की गयी। कुलपति प्रोफ़ेसर संजीत कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित कुल 25 शोध विषयों की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई, जिसमें कुल 211 शोधार्थी सम्मलित हूए और 1 छात्र अनुपस्थित रहा। कुलपति ने सभी कक्षों का निरीक्षण किया और केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष व कक्ष निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही कुलपति ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं जनपदवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। परीक्षा का संचालन केन्द्राध्यक्ष एवं निदेशक शैक्षणिक डा. पुष्पा मिश्रा, समन्वयक शोध डा. विनीत सिंह व सहायक केन्द्राध्यक्ष डा. छबिलाल, की निगरानी में किया गया। परीक्षा को नकल विहीन संचालन के लिए आन्तरिक उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया है, जिसमें कुलानुशासक डा. प्रियंका सिंह के साथ कुलानुशासक समिति के समस्त सदस्य शामिल है। इस परीक्षा को सम्पन्न कराने मे कक्ष निरीक्षक डॉ. संदीप यादव, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. रंजना मल्ल, डॉ. रजनी चौबे, डॉ. सरिता पाण्डेय, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विवेक यादव, डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय सहित अन्य लोग का सहयोग रहा।

Harisankar Prasad Law
Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram