स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण
बेल्थरा रोड (बलिया)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बेल्थरा रोड नगर के स्वयंसेवकों के द्वारा स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा, संघ स्थान पर पर्यावरण संतुलन को लेकर शुक्रवार की प्रातः में दो आंवला के पौधों का पौधा रोपण किया गया। स्वयंसेवकों ने वृक्ष धरा के आभूषण है, करते दूर प्रदूषण है। वृक्ष धरा की हरियाली, लाये जीवन में खुशहाली, भारत माता की जय के उदघोष के साथ स्वयंसेवकों ने नगर कार्यवाह पवन वर्मा व सह नगर कार्यवाह अजय पटेल के साथ पर्यावरण व हरियाली की दृष्टि से सभी स्वयंसेवकों ने संयुक्त रूप से हल्की बारिश के बीच पौधा रोपण किया और भविष्य में भी पौधा रोपण करने व अन्य भाईयों को भी पौधा रोपण करने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। इस पौधरोपण में नगर कार्यवाह पवन वर्मा, सह नगर कार्यवाह अजय पटेल, अशोक गुप्ता, सर्वजीत वर्मा, प्रदीप वर्मा, जयशिव यादव, विवेक श्रीवास्तव, गोरख मद्धेशिया, संजय गुप्ता, पिंटू मौर्या, सुजित वर्मा, बड़ेलाल बर्नवाल, आदित्य यादव, अमन यादव आदि शामिल रहे।
जयप्रकाश बरनवाल