Ballia : विवि भवनों की चटकने लगी दीवारें, सात आपत्ति दर्ज
निर्माण में मनमानी पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल थी नाराज
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की इमारतों की दीवारों के प्लास्टर बनते ही चटकने लगे हैं। भवन निर्माण में मिली सात कमियों को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई है। निर्माण में मनमानी करने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नाराजगी व्यक्त की थी। इस मामले में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सचिव श्लोक निर्माण विभाग को रिपोर्ट भेजी है। हालांकि अभी शासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जनपद में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए बसंतपुर में करीब 51 एकड़ भूमि भूमि दी गई है।
विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण के लिए 92.39 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग आजमगढ़ को दी गई है। इसमें प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी, कामर्शियल बिल्डिंग, एडमिक भवन और कुलपति आफिस के अलावा आवास का निर्माण शामिल है। प्रशासनिक भवन को हैंडओवर कर लिया गया जबकि एकडमिक भवन आदि तैयार हैं।
भवनों के निर्माण को लेकर सवाल उठने लगे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सात आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट भी लोक निर्माण विभाग को भेजी गई है। हकीकत यह है कि अभी भवनों का निर्माण पूरा भी नहीं हुआ है कि दीवार के प्लास्टर चटकने लगे हैं। विश्वविद्यालय की ओर से दर्ज कराई गई अपत्तियों को लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर प्रोजेक्ट में शामिल नहीं होना बताकर कन्नी काट ले रहे हैं।
कभी-कभी गर्मी और बारिश के कारण प्लास्टर खिसक जाते हैं। जहां पर भी इस तरह की शिकायत मिल रही है उसे ठीक कराया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आपत्तियां दर्ज कराई है। जिन बिंदुओं को कहा जा रहा है वह प्रोजेक्ट में शामिल नहीं है। शासन को अवगत करा दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद काम कराया जाएगा।
विशाल पांडेय, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग आजमगढ़।