Ballia : हथियार के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बेल्थरारोड (बलिया)। उभाँव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह एवं मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन, सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए कस्बा बेल्थरा रोड में मौजूद थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति चन्द्रशेखर पार्क रेलवे ट्रेक के किनारे की सड़क पर अवैध तमंचा लेकर खड़ा है और कही जाने की फिराक है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सिंह व सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार, का0 विपुल यादव, का0 अनीश सोनकर ने मुखबिर के बताये पते पर पहुंच कर अभियुक्त जयशंकर उर्फ भोला पुत्र होशिला प्रसाद निवासी वार्ड नं0 07 कस्बा बेल्थरा रोड को बीती रात समय करीब 1ः40 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर चालू हालत में व एक अदद जिंदा कारतूस 0315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान कर दिया गया।

जयप्रकाश बरनवाल
