Girl in a jacket

Ballia : करेंट से महिला की मौत, चपेट में आयी वृद्धा भी

जयप्रकाश बरनवाल,
बेल्थरारोड (बलिया)।
उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर अफगा में बुधवार को दिन में करीब 2 बजे प्रवाहित विद्युत की चपेट में आने से रिंकू देवी (30) की जहां मौत हो गई, वहीं कलावती देवी (72) पत्नी राम नारायण बुरी तरह जख्मी हो गई। परिजनों के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया गया है कि रिंकू देवी इलेक्ट्रिक मोटर युक्त पानी वाले मशीन के पास बर्तन धोने के लिए गई थी। इसी बीच मोटर में प्रवाहित विद्युत की चपेट में वह आ गई। उसके छटपटाते देख उसकी अजिया सास वहां पहुंची और वह भी विद्युत की चपेट में आ गई। दोनो महिलाए इस घटना में बुरी तरह जख्मी हो गई।

Girl in a jacket

संयोग अच्छा रहा कि पड़ोस में बच्चे खेल रहे थे, जो बाल बाल बच गए। घटना के बाद आनन फानन में परिजनों ने दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक चंदन सिंह राठौर ने जांच उपरांत रिंकू देवी को जहां मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरी जख्मी कलावती को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने तत्काल हल्का के उप निरीक्षक राम अनुज शुक्ला संग पुलिस बल को भेजा। जहां घटना की जानकारी प्राप्त कर शव के पीएम की कार्यवाही में जुट गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनो में हाहाकार मच गया। रो-रोकर सभी का बुरा हाल रहा। मृतक रिंकू देवी दो पुत्र व एक पुत्री है। इसकी जानकारी होते ही सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर एडवोकेट, अंगद यादव सहित अनेक नेता ने शोक व्यक्त किया।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket