Ballia : पति से झगड़े के बाद महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ, इलाज के दौरान मौत



सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के महथापार गांव में रविवार की शाम पति से मोबाइल को लेकर हुए विवाद में 27 वर्षीय महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान रूनी (27 वर्ष) पत्नी धर्मेंद्र वर्मा निवासी महथापार गांव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रूनी की शादी वर्ष 2019 में थाना क्षेत्र के सरियाव गांव निवासी अरविंद वर्मा की पुत्री के रूप में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार धर्मेंद्र वर्मा से हुई थी। दंपती को दो बेटियां हैं, रोली (5 वर्ष) और गोलू (3 वर्ष)। सूत्रों के अनुसार, रविवार शाम रूनी अपने मोबाइल पर कुछ देख रही थी, तभी धर्मेंद्र ने मोबाइल मांगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और धर्मेंद्र ने रूनी को एक चांटा मार दिया। इसके बाद वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद रूनी ने घर में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजन जब उसे अस्पताल ले गए, तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतका के पिता को मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतका के पति धर्मेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
एसएचओ प्रवीण सिंह ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।