Ballia : घर के पास ही फंदे पर लटकता मिला महिला का शव

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जलालीपुर नई बस्ती स्थित गांव में शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जलालीपुर गांव स्थित रीना शर्मा (40 वर्ष) पत्नी संतोष शर्मा अपने बच्चों के साथ कमरे में सोई थी रोज की तरह वह सुबह उठकर कमरे से बाहर चली गई। काफी देर बीतने के बाद जब उसकी आहत नही मिली तो महिला का पति संतोष उसे खोजना शुरू कर दिया।


घर में बने अन्य कमरों में तलाशने पर भी नहीं मिली तो घर से बाहर निकल कर खोजना शुरू कर दिया तभी घर से कुछ ही दूरी पर स्थित घूरा गुप्ता के अहाते की तरफ उसकी नजर गयी तो वह भौचक रह गया। अहाते में बाउंड्री के निकली छड़ में गमछे के सहारे रीना लटकी दिखी। शोर गुल के बाद परिजनों ने शव को नीचे उतारा थोड़ी ही देर में इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्रा, एसएचओ विकास चन्द पाण्डेय, चौकी प्रभारी के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुच जांच में जुट गई। मृतका रीना के दो पुत्री व दो पुत्र हैं। वही बच्चों का रो रो के बुरा हाल था। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर विकास चंद पाण्डेय ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
