नहर में डूबकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के गौरी चट्टी के पास भिंडकुण्ड नहर पुलिया पर शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास शौच करने गये एक युवक की नहर में गिरकर डूबने से मौत हो गयी। शनिवार की सुबह 7 बजे नहर में सोजेंद्र राजभर का शव उतराया देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सोजेंद्र राजभर 45 वर्ष शुक्रवार की रात शौच करने नहर की तरफ गये थे।
इसी बीच असंतुलित होकर वह नहर में गिर गये जिससे डूबकर उनकी मौत हो गयी। शनिवार की सुबह मृतक के पुत्र उनकी तलाश कर ही रहे थे कि नहर में शव मिलने की खबर परिजनों को मिली। उभांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।