Ballia : सांप के काटने से युवक की मौत

बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दीरामपुर में बुद्धवार की प्रातः 9 बजे सुजीत गोंड 35 वर्ष नामक एक युवक की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक अपने माता पिता का इकलौता संतान था। इस मौत से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दीरामपुर गांव के मौजा बरतर निवासी सुजीत गोंड पुत्र देवीलाल गोंड बुद्धवार की प्रातः 9 बजे किसी कार्यवश घर से बाहर निकल रहा था। दरवाजे पर अचानक जहरीले सांप के ऊपर उसका पैर पड़ गया। और सांप ने सुजीत के पैर में काट लिया। आनन-फानन में परिजनों ने सीएचसी सीयर में उपचार के लिए लाया, जहाँ डॉक्टर ने सुजीत को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुजीत का एक लड़की और दो लड़के है, जिनकी उम्र 7 वर्ष से नीचे ही है। पत्नी और बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया है। ग्राम प्रधान अनंतदेव सिंह यादव ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए दैविक आपदा के तहत एवं अन्य अनुमन्य सरकारी सुविधा दिए जाने की प्रशासन से मांग की है।

जयप्रकाश बरनवाल
