व्यापारियों के साथ प्रशासन ने की बैठक, व्यापारी बोले हम नहीं

बलिया। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों व व्यापारी नेताओं के साथ प्रशासन ने आवश्यक बैठक की। बैठक काफी देर तक चली। बैठक में व्यापारी नेताओं ने कहा कि पटरी दुकानदारों को उचित स्थान दिया जाए। उन्हें उजाड़ा न जाए। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि शहर में बड़े वाहन तेजी से घुस रहे हैं। जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वहीं स्टैंडों को शहर से बाहर किया गया था, लेकिन मनमानी तरीके से शहर के अंदर ही स्टैंड चल रहा है। स्टेशन मालगोदाम रोड लाखों रुपये खर्च करने के बाद सड़क की पटरियों का निर्माण हुआ, लेकिन दुकानदार सामान रखकर उस पटरी पर अतिक्रमण कर लिए हैं। जिससे लोग सड़क पर चलने को मजबूर है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि हमें आपके सुझाव पर जो बेहतर होगा उस पर काम किया जाएगा और शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर ईओ व ज्वाइन मजिस्ट्रेट, यातायात निरीक्षक मौजूद रहे। व्यापारी नेताओं में संजीव कुमार डंपू, टुनटुन सर्राफ अशोक गुप्त, सुनील परख, अंकुर सिंह, विकास लाला, चेतन सिंह आदि रहे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : मजार पर चादर चढ़ाकर सपाईयों ने पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की मांगी दुआ

Leave a Comment