एंटी रोमियो पस्त, बैरिया के रोमियो हुए मस्त

रिपोर्ट शिवदयाल पांडेय 

बैरिया। एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर सरकार संजीदा है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस की लूंजपूंज व्यवस्था के कारण आए दिन बेटियां या तो छेड़खानी की शिकार हो रही है या फिर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बदनाम किया जा रहा है। सरकार द्वारा गठित एंटी रोमियो भी अब शायद कहीं दिखते हैं, नतीजन क्षेत्र में एक बार फिर मनबढ़ों का आतंक बढ़ गया है। एक गांव से दूसरे गांव जाकर मनबढ़ युवक बेटियों से छेड़खानी कर रहे हैं या फिर जुगाड़ लगाकर नंबर लेकर अश्लील मैसेज कर रहा है। अभी दोकटी थाना क्षेत्र के दलन छपरा गांव में एक लड़की से फोन पर अश्लील बात करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे। मामले की जांच पड़ताल में फिलहाल दोकटी पुलिस लगी हुई है, भले ही अभी तक कोई ठोस नतीजे पर न पहुंची हो। लोगों का कहना है कि सूबे की सरकार ने एंटी रोमियो दल का गठन कर बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रयास किया था, लेकिन इलाके में एंटी रोमियो दल की हनक पूरी तरह खत्म है। क्षेत्र के लोगों ने मांग किया कि क्षेत्र में एंटी रोमियो एक बार फिर से एक्टिव किया जाए। ताकि बेटियां निडर और निर्भीक होकर घर से निकल सकें।

इसे भी पढ़े -   Ballia : शिक्षा व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के निर्माण का मुख्य साधन है: सुरेशचंद्र

Leave a Comment