Ballia : ऑल इंडिया कराटे चौंपियनशिप में बलिया के 6 खिलाड़ियों ने मनवाया लोहा


तीन गोल्ड, दो सिल्वर व एक ब्रांज मेडल किया हासिल
खिलाड़ियों ने अपने कोच को दिया जीत का श्रेय
बलिया।
मनाली कैटट्रेन में आयोजित 38वां ऑल इंडिया कराटे चौंपियनशिप में बलिया के 6 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तीन गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। कृतिका को सिल्वर, अर्णव सिंह को सिल्वर, ज्योतिरादित्य को गोल्ड, आदित्य राय को गोल्ड, श्रेयांश को गोल्ड और रेयांश चौधरी को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की कुल 400 खिलाड़ी शामिल हुए थे।

प्रतियोगिता को शितोरिओ कराटे स्कूल ऑफ इंडिया के चीफ एग्जामिनर एंड टेक्निकल डायरेक्टर सेंसेई लाल दारदा एंड चीफ इंस्ट्रक्टर सेंसई अशोक दारदा ने ऑर्गेनाइज किया था। प्रतियोगिता में समीर गुप्ता, शक्ति जायसवाल, विकास धर, रजनी बंसल, भूमी, वरुण अभिमन्यु, रणबीर ठाकुर का योगदान सराहनीय रहा।

बलिया के खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच राजीव कुमार को दिया। इस दौरान राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे सिखाए गए बच्चे आज दूसरे प्रदेशों में बलिया का नाम रोशन कर रहा है। कहा कि वर्तमान और भविष्य में चुनौती बढ़ रही है। ऐसे में खुदकी रक्षा के लिए हर अभिभावक को अपने बच्चों को कराटे सिखाना चाहिए। राजीव कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : बलिया में अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Leave a Comment