Ballia : पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का पूर्व विधायक ने किया शुभारम्भ


नगरा।
ब्लाक क्षेत्र के खंदवा गांव में रविवार को स्व. सुरेश बहादुर यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। निर्मला देवी मेमोरियल सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 लोगों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। मौके पर जरूरतमंदों को उपलब्ध निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह भी दी गयी। पुण्य तिथि समारोह एवं स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ पूर्व विधायक सनातन पांडेय ने स्व. सुरेश बहादुर यादव के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि सुरेश बहादुर एक नेक दिल इंसान थे तथा समाज को साथ लेकर चलने में विश्वास करते थे। मुख्य वक्ता सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्या शंकर यादव ने स्व. सुरेश बहादुर यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे हमेशा दूसरों के प्रति सहयोग की भावना रखते थे। शिक्षा के प्रति उनका अच्छा लगाव था, वे कहते थे जब बच्चियां शिक्षित होंगी, तभी घर शिक्षित होगा। गांव में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्सुकता थी। स्वास्थ्य शिविर में मुधमेह, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन सहित अन्य बीमारियों की चिकित्सीय जांच की गयी। इस मौके पर सपा के मऊ जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, भानु प्रताप, रमेश यादव, मुसाफिर यादव, इरफान आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता तेज बहादुर तथा संचालन मनोज यादव ने किया। आयोजक धीरज यादव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े -   मानवाधिकार आयोग ने प्रभारी निरीक्षक को किया सम्मानित

Leave a Comment