Ballia : महावीर घाट स्थित निचले इलाकों में घुसा गंगा का पानी


बलिया।
गंगा का बढ़ता जलस्तर अब नगर के महावीर घाट स्थित निचले इलाकों में घुसने लगा है। इसके चलते लोगों में हड़कंप मचा है। वैसे, संभावना यह है कि पानी और बढ़ेगा। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से इन इलाकों में सूचना दी गई है कि वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाय। लेकिन यहां के लोग घर में ताला लगाकर जाना उचित नहीं समझ रहे है। कारण कि यदि घर में ताला लगा तो चोरी हो सकती है। इसके डर से लोग छतों पर ही निवास कर रहे है। महावीर घाट गायत्री मंदिर के आस-पास तीन दर्जन से अधिक बाढ़ के पानी की चपेट में है।

इसके अलावा बिचलाघाट क्षेत्र में भी बाढ़ का पानी आने से लोगों में दहशत का माहौल है। यहां नाव की व्यवस्था की गई है। लोग नाव से आवागमन कर रहे है। वहीं तहसील के अधिकारी एवं लेखपाल, सिपाही आदि चक्रमण कर रहे है। इधर बाढ़ का नजारा देखने के लिए लोग महावीर घाट एवं बिचलाघाट पर देखे जा रहे है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : लोहे के दरवाजे में करेंट प्रवाहित, अधेड़ की दर्दनाक मौत

Leave a Comment