Ballia : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने सुनीं लोगों की समस्याएं


बलिया।
राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज दानिश आजाद अंसारी का आगमन जनपद में हुआ। पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में अपने निवास के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष जय प्रकाश साहू भी उपस्थित रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से मिलने के उपरांत उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस बार का बजट बहुत ही शानदार है, जिसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के साथ उनका उत्थान भी करना है। इसके लिए सरकार अलग से बजट दे रही है। मीडिया कर्मियों से बात करने के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुने ताकि जल्दी से जल्दी उनकी समस्याओं का निस्तारण हो सके। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : जिले के 20 लाभार्थियों को विद्युत चालित कुम्हारी चाक का किया वितरण

Leave a Comment