Ballia : पुलिस को मिली सफलता, चार अभियुक्त गिरफ्तार


बांसडीह।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे धर-पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी बासडीह के निकट पर्यवेक्षण में 25 अप्रैल को 08ः15 बजे थानाध्यक्ष बांसडीहरोड राज कुमार सिंह हमराही फोर्स के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर न्यायालय से जारी एनबीडब्ल्यू के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्तगण टुनटुन पुत्र रुपदानी, अजीत कुमार पुत्र पतरु राम, प्रिन्स कुमार पुत्र हीरामणि प्रसाद, मनीष कुमार पुत्र हीरामणि प्रसाद निवासीगण ग्राम छोड़हर थाना बांसडीह रोड को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय जे0एम0 द्वितीय बलिया से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, उ0 नि0 रणविजय सिंह, का0 विक्रम सिंह यादव, का0 शत्रुधन कुमार थाना, का0 दिनेश यादव, का0 सौरभ तिवारी, का0 आदित्य प्रताप श्रेंयाँश थाना बांसडीह रोड शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -   बलिया में कल से सिर्फ चार घंटे में मिल जाएगी कोरोना रिपोर्ट, राज्यमंत्री ने

Leave a Comment